Abhyuday Scheme Introduces Digital Learning for Competitive Exam Preparation अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट तरीके से पढ़ेंगे छात्र, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAbhyuday Scheme Introduces Digital Learning for Competitive Exam Preparation

अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट तरीके से पढ़ेंगे छात्र

Rampur News - मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का नया सत्र जुलाई से शुरू होगा, जिसमें छात्रों को डिजीटल बोर्ड पर पढ़ाई का अवसर मिलेगा। यह योजना प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराती है। इस बार यूपीएससी और नीट जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 23 May 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
अभ्युदय कोचिंग में स्मार्ट तरीके से पढ़ेंगे छात्र

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के जुलाई से शुरू होने वाले नवीन सत्र में इस बार बदला-बदला सा माहौल दिखाई देगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को अब डिजीटल बोर्ड पर पढ़ाई का माहौल मिलेगा, जिससे शिक्षण कार्य और रोमांचक तरीके से पढ़ाई को प्रभावी बनाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योजना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए शुरू की गई है, जोकि पूर्णरूप से निशुल्क है। शहर के राजकीय रजा इंटर कालेज में योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। नवीन सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

एक जुलाई से इन छात्रों के लिए कोचिंग शुरू कर दी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि अभ्युदय योजना का उद्देश्य उन युवाओं को आगे बढ़ाना है, जो आर्थिक अभाव में बड़ी-बड़ी कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पाते हैं, जबकि उनमें योग्यता की कमी नहीं है। ऐसे युवाओं को सरकार ने निशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था की है, जिससे वह भी अपने सपने पूरे कर सकें। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में पांच युवा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित कर चुके हैं। --डिजीटल माध्यम से यूपीएससी और नीट की होगी तैयारी केंद्र पर यूपीएससी, नीट, सहित वनडे एग्जाम जैसे जेईई, यूपीएसएसएससी, बैंकिंग आदि परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। जिनके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है। अभी तक तैयारी के लिए आफलाइन माध्यम ही एकमात्र साधन था मगर अब नवीन सत्र से यूपीएससी और नीट के छात्र डिजीटल माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे। इसके लिए कालेज में संसाधन जुटा लिए गए हैं। स्मार्ट क्लास से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को काफी आसानी होगी। कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड पर एनिमेटेड ग्राफिक्स के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। इसके शिक्षण कार्य को और अधिक तरीके से प्रभावी बनाया जा सकेगा। नंद किशोर कलाल, मुख्य विकास अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।