97 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दी एआरपी की परीक्षा
Rampur News - रामपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में एआरपी परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 124 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 97 उपस्थित रहे। परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विषयों...

रामपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रामपुर में एआरपी की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। एआरपी परीक्षा की कड़ी मॉनीटरिंग की गई। जनपद के विभिन्न ब्लाक क्षेत्रों से आए हुए परिषदीय स्कूलों के करीब 124 शिक्षक-शिक्षिकाओं में से 97 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जिसमें 60 अंक की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई। प्रत्येक विकास खंड के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय में एक एआरपी का चयन किया जाना है। चयनित एआरपी अपने-अपने विकास खंडों में परिषदीय स्कूलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को शैक्षिक सहयोग प्रदान करने का काम करेंगे। डायट प्राचार्य नीलम रानी टम्टा के निर्देशन में एआरपी परीक्षा हुई। इस मौके पर डीआईओएस मुन्ने अली, बीएसए कल्पना देवी, वरिष्ट प्रवक्ता अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।