वीसी से कोर्ट में पेश हुए आजम, इंस्पेक्टर से जिरह जारी
Rampur News - रामपुर में सपा के महासचिव मोहम्मद आजम खां यतीमखाना प्रकरण में सुनवाई के लिए सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा से जिरह हुई, जो पूरी नहीं...

रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में सुनवाई के लिए सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान संभल के इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा से जिरह हुई, जो पूरी नहीं हो सकी। अदालत में बुधवार को भी जिरह होगी। मालूम हो कि सपा शासन काल में शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना में बस्ती को खाली कराया गया था। आरोप है कि तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां के इशारे पर पुलिस वालों और आजम के कुछ समर्थकों ने जबरन घरों में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और लूटपाट की थी। बाद में जेसीबी लगवाकर घरों को खाली करा लिया गया था। इन मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है।
मंगलवार को कोर्ट में केस के गवाह इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा कोर्ट में पेश हुए। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने बताया कि संभल में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा से जिरह हुई जो बुधवार को भी होगी। जिरह के दौरान सपा नेता आजम खां सीतापुर जेल से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश हुए।
गवाह को धमकाने में हुई गवाही, जिरह चार को
रामपुर। सपा नेता आजम खां से जुड़े गवाह को धमकाने के केस में मंगलवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा राणा ने बताया कि कोर्ट में सिपाही क्लर्क सुशील कुमार की गवाही हुई। उनकी मुख्य परीक्षा अंकित कराई गई है, जिरह के लिए चार अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई है।
क्वालिटी बार प्रकरण में सुनवाई 10 को
रामपुर। आजम से जुड़े सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना प्रकरण में सुनवाई टल गई। इस केस में अब 10 अप्रैल को सुनवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।