तय समय सीमा पर पूरा करे बाइपास का निर्माण कार्य:डीएम
Rampur News - सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नैनीताल मार्ग पर जाम की समस्या का समाधान खोजा गया। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मुरादाबाद-रामपुर-नैनीताल बाईपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बाईपास के निर्माण से...

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नैनीताल मार्ग पर लगने वाले जाम की समस्या सामने आई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ एनएचएआई द्वारा बनाये जा रहे मुरादाबाद-रामपुर-नैनीताल बाईपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि बाईपास का निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मुरादाबाद-रामपुर-नैनीताल बाईपास के निर्माण से दिल्ली से रूद्रपुर, हल्द्वानी व नैनीताल जाने वाले वाहन सुगमता से अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रामपुर नगर क्षेत्र को बाईपास से कनेक्ट करने के लिए एकता तिराहे से चाकू चौराहे तक रिंग रोड का निर्माण कार्य कराये जाने की प्रक्रिया गतिमान है।
बाईपास के निर्माण से रामपुर शहर के भीतर आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।