Controversy Erupts Over Death of Cattle in Municipal Gaushala Video Goes Viral गोशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत पर विवाद, हरा चारा न मिलने का आरोप, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsControversy Erupts Over Death of Cattle in Municipal Gaushala Video Goes Viral

गोशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत पर विवाद, हरा चारा न मिलने का आरोप

Rampur News - मिलक नगर के बृहद गोशाला में दो गोवंशीय पशुओं की मौत पर विवाद खड़ा हो गया है। नगर पालिका के सभासदों ने हरा चारा न मिलने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया। एसडीएम ने गोशाला का निरीक्षण किया और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
गोशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत पर विवाद, हरा चारा न मिलने का आरोप

मिलक। नगर स्थित बृहद गोशाला में दो पशुओं की मौत पर विवाद खड़ा हो गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। जिसमें नगर पालिका के कुछ सभासद हरा चारा न मिलने का आरोप लगाते हुए नजर आए। एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर गोशाला का निरीक्षण किया और हरे चारे की उपलब्धता के लिए संबंधित को निर्देश दिए। बता दें कि रविवार को मोहल्ला नसीराबाद में स्थित गौशाला में दो गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। गोशाला में अव्यवस्था और हरा चारा न होने का आरोप लगाते हुए सभासदों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

जिसमें बताया गया कि गोशाला में भूख के कारण पांच पशुओं की मौत हो गई है। अधिकारियों का कहना है दो पशुओं की बीमारी के चलते मौत हुई थी। मंगलवार को एसडीएम सुनील कुमार ने नगर पालिका ईओ राजेंद्र कुमार के साथ गोशाला का निरीक्षण भी किया। अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गोशाला में 240 पशुओं को रखने की क्षमता है। लेकिन वर्तमान में गोशाला में 540 से अधिक गोवंशीय पशु हैं। कुछ पशु बीमार थे जिनका इलाज पशु चिकित्सक को बुलाकर किया गया। बहुत अधिक बीमार होने के कारण दो पशुओं की मृत्यु हो गई। एसडीएम ने बताया कि गोशाला में पांच पशुओं के मरने की सूचना गलत है। बीमार होने के कारण दो पशुओं की मौत हुई थी। निरीक्षण के दौरान भरपूर मात्रा में भूसा, पीने का पानी और रखरखाब की व्यवस्था सही पाई गई। हरे चारे की सप्लाई गोशाला को नहीं मिल पा रही थी। सप्लाई बढ़ाने के लिए हरा चारा उपलब्ध कराने वालों की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी के खिलाफ बुधवार को तहसील परिसर में धरने का ऐलान सोशल मीडिया के माध्यम से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।