ठगी करने के आरोप में तीन पर केस दर्ज
Rampur News - मुरादाबाद निवासी शिवांगी ने केमरी थाना क्षेत्र के शानू को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये मांगे। शानू ने 2.94 लाख रुपये नकद दिए और बाकी पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए। अंत में...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 14 April 2025 12:26 PM

केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चमारान निवासी शानू को मुरादाबाद निवासी शिवांगी ने मुरादाबाद बुलाकर रेलवे में ग्रुप सी की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। इसके लिए 12 लाख रुपये तय हुए। इसके बाद शिवांगी ने उसे अपनी चाची एकता तथा चाची के भाई अंकुर से मिलवाया। उसने सबसे पहले 2.94 लाख रुपये नकद दिए और बाकी रुपये उससे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए। दिसंबर माह में उसे एक फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी पकड़ा दिया गया। मामले की जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए। बाद में उसने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।