मॉकड्रिल से बच्चों को सिखाए युद्ध से बचाव के गुर
Rampur News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए चमरौआ के कल्याणपुर गांव के मॉडल प्राइमरी स्कूल में बच्चों को युद्ध के समय सुरक्षा के उपाय सिखाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य...

भारत और पाकिस्तान के वर्तमान तनाव को दृष्टिगत रखते हुए विकास खंड चमरौआउ के पट्टी कल्याणपुर गांव में स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल में मॉकड्रिल के माध्यम से बच्चों को युद्ध के समय बचाव के गुर सिखाए गए। भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न वर्तमान तनाव की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एवं उन्हें सुरक्षित रहने के उपायों के प्रति जागरूक करना रहा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में यह मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बच्चों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति जैसे हवाई हमले, विस्फोट या अन्य संकट के समय किस प्रकार सतर्क रहना है, सुरक्षित स्थानों की पहचान कैसे करनी है, तथा घबराए बिना स्कूल स्टाफ के निर्देशों का पालन कैसे करना है। इस अवसर पर सुमित गंगवार, निदा हुसैन, सविता कुमारी एवं राजपाल की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को आवश्यक निर्देश एवं प्रोत्साहन प्रदान किया। सभी शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ ने बच्चों को सुरक्षा उपायों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया तथा आपसी समन्वय और अनुशासन की भावना को भी बल दिया। विद्यालय परिवार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी संभावित आपदा की स्थिति में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और इसके लिए समय-समय पर इस प्रकार की मॉकड्रिल आयोजित की जाती रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।