रामपुर में पेड़ से बांधकर की थी मजदूर की पिटाई, हत्या में दो गिरफ्तार
Rampur News - दढ़ियाल चौकी क्षेत्र में प्रेमपाल नामक मजदूर की हत्या कर दी गई। 16 अप्रैल को आरोपियों ने उसे पेड़ से बांधकर पिटाई की और जानलेवा हमला किया। प्रेमपाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के...

दढ़ियाल चौकी क्षेत्र में पेड़ से बांधकर पिटाई करने से घायल हुए मजदूर की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गुरुवार की रात शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टांडा के दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के गांव कुंडेश्वरी निवासी प्रेमपाल (39) साल रेपर मशीन से भूसा बनाने का काम करता था। परिजनों का आरोप था कि 16 अप्रैल को पड़ोसी गांव अकबराबाद निवासी इमरान और उसके दो अन्य साथी प्रेमपाल के घर पहुंचे और मजदूरी कराने की बात कहकर अपने साथ ले गए। लेकिन,रास्ते में जब प्रेमपाल ने मजदूरी करने से मना किया तो आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर बेहोश कर दिया। बाद में आरोपी घायल को जंगल में फेंककर फरार हो गए। मारपीट की घटना की सूचना मजदूर के भाई जगदीश को मिली तो वह परिजनों के साथ घटना स्थल पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने प्रेमपाल को बेहोशी और लहूलुहान हालत में टांडा सीएचसी पहुंचाया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने प्रेमपाल को जिला अस्पताल रामपुर से हायर सेंटर रेफर कर दिया था। उसे परिजन दिल्ली ले गए थे। वहां बुधवार की रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर 20 अप्रैल को इमरान और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। वहीं,भीम आर्मी के पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि इमरान और उसके चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
वर्जन
पीड़ित के भाई ने सूचना दी थी कि रास्ते में उसके भाई के साथ छह हजार रुपये को लेकर मारपीट की गई थी। मारपीट में वह घायल हो गया था, उसका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान मौत हुई है। हत्या में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
-अतुल कुमार श्रीवास्तव,एएसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।