क्वालिटी बार प्रकरण में सपा नेता आजम खां पर 15 को तय होंगे आरोप
Rampur News - सपा के महासचिव मोहम्मद आजम खां पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। सीतापुर की जेल में बंद आजम के खिलाफ 15 अप्रैल को क्वालिटी बार मामले में आरोप तय हो सकते हैं। धोखाधड़ी, साक्ष्य नष्ट करने और आपराधिक...

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां पर कानूनी शिकंजा कसता ही जा रहा है। धोखाधड़ी में सीतापुर की जेल में बंद आजम के खिलाफ क्वालिटी बार प्रकरण में 15 अप्रैल को आरोप तय हो सकते हैं। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में संबंधित पत्रावली वास्ते चार्जफ्रेम के लिए लगाई गई है। मालूम हो कि सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित क्वालिटी बार का यह चर्चित मामला रहा है जिसमें 21 नवंबर 2019 को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने सिविल लाइंस कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जगह को अपनी पत्नी को 1200 रुपये किराया पर नाम कर दी थी। बाद में इसमें आजम खां के बेटे को भी सह किरायेदार के रूप में दर्शा दिया गया था। उस समय जिला सहकारी संघ के चेयरमैन जफर अली जाफरी थे। उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पास किया गया था। पुलिस ने चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा व बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला को नामजद किया था। मुकदमे की जांच कर तीनों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से इस मुकदमे की अग्रिम विवेचना करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल त्यागी ने आजम खां को भी धोखाधड़ी, साक्ष्य नष्ट करने और आपराधिक षड्यंत्र रचने का दोषी मानते हुए 24 जनवरी को न्यायालय में अर्जी देकर आजम खां को तलब करने के लिए रिमांड मांगा था। जिस पर 28 जनवरी को आजम खां सीतापुर जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। एडीजीसी संदीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में 15 मार्च को सुनवाई होनी है, जिसमें आरोप तय होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।