National Lok Adalat Resolves Over 81 000 Cases Reunites 11 Couples राष्ट्रीय लोक अदालत में 81023 मामलों का हुआ निस्तारण, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsNational Lok Adalat Resolves Over 81 000 Cases Reunites 11 Couples

राष्ट्रीय लोक अदालत में 81023 मामलों का हुआ निस्तारण

Rampur News - राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज भानु देव शर्मा ने किया। अदालत में 81,023 मामलों का निस्तारण हुआ, जिसमें परिवार न्यायालय ने 11 जोड़ों को फिर से मिलाया। न्यायालय ने विभिन्न विभागों के मामले भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में 81023 मामलों का हुआ निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज भानु देव शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। लोक अदालत में 81023 मामले और नौ वैवाहिक मामलों का निस्तारित किया गया। लोक अदालत में परिवार न्यायालय में 86 मामले,मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल, द्वारा 4 मोटर एक्सीडेंट के वादों मृतकों, घायलों के आश्रितों को 26.25 लाख एवं 37 अन्य मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दो वाद का निस्तारण कर 15 हजार का जुर्माना प्राप्त किया, विशेष न्यायाधीश द्वारा एक का निस्तारण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दो वादों का निस्तारण और 22 हजार का जुर्माना वसूला गया। साथ ही क्लैक्ट्रेट न्यायालयों,कैनाल मजिस्ट्रेट,वाट माप विभाग,आबकारी विभाग ,एआरटीओ,श्रम विभाग,नगर पालिका, विद्युत विभाग, उभोक्ता फोरम,कृषि विभाग, जिला पंचायत विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग,महिला कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निकाय, जिला ग्रामोद्योग और पुलिस विभाग के 75618 मामलों समेत कुल 81023 मामलों का निस्तारण किया गया।

इस दौरान पीठासीन अधिकारी कमल पांडेय, प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। परिवार न्यायालय ने 11 जोड़ो को फिर से मिलाया रामपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में 26 वैवाहिक मामलों, 60 मामलें अन्य एवं नौ मामलों में प्री-लिटिगेशन स्तर पर निपटारा किया गया। जिसमें जोड़ो का आपसी सुलह समझौते के आधार पर उनका निस्तारण कराया गया। साथ ही 11 ऐसे केस भी सामने आए जिनमें शादियां लगभग टूटने की कगार पर थी परन्तु परिवार न्यायालय के अथक प्रयासो से 11 जोड़े पुना एक साथ रहने को राजी किया। जिसके बाद सभी जोड़ो को मालाएं पहनाकर राजीनामा कराकर एक साथ घर भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।