One Nation One Election Seminar Discusses Electoral Reforms in India एक देश एक चुनाव पर बिलासपुर में गोष्ठी का आयोजन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsOne Nation One Election Seminar Discusses Electoral Reforms in India

एक देश एक चुनाव पर बिलासपुर में गोष्ठी का आयोजन

Rampur News - नगर में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विषय पर गोष्ठी हुई, जिसमें भारत की चुनाव प्रणाली में सुधार पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि बार-बार चुनाव कराने से आर्थिक बोझ बढ़ता है। एक साथ चुनाव कराने से देश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 15 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
एक देश एक चुनाव पर बिलासपुर में गोष्ठी का आयोजन

नगर में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में भारत की चुनाव प्रणाली में सुधार पर बात रखी गई। वक्ताओं ने कहा कि देश की इतनी बड़ी आबादी को बार-बार चुनाव में नहीं झोंका जा सकता। बुधवार की शाम नगर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के कैंप कार्यालय पर एक देश, एक चुनाव पर गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि एक देश, एक चुनाव से हर वर्ग की तरक्की का रास्ता निकलेगा। चुनाव के नाम पर होने वाले अरबों रुपये और प्रशासनिक मशीनरी के नाम पर व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अधीन गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी सिफारिश की है। एक देश, एक कानून के फायदे से ही देश का आर्थिक ढांचा और अधिक मजबूत होगा। कार्यक्रम संयोजक एवं राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि चुनावों में होने वाले भारी-भरकम खर्च अतिरिक्त बोझ डालता है। बार-बार चुनाव होने से बहुत अधिक धन का व्यय होता है। जितना देश का शिक्षा का बजट है उसका आधा चुनावों में खर्च हो जाता है। आपातकाल और बाद में कई लोकसभाओं और विधानसभाओं के समय पूर्व विघटन ने एक साथ चुनाव की प्रथा को बाधित किया। उन्होंने एक साथ चुनाव के बहुत से फायदे भी गिनाए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, अर्चना गंगवार, बीना भारद्वाज, डा. दिनेश चन्द्र अग्रवाल, संतोख सिंह खैहरा, जसविन्द्र पाल सिंह, हरनेक सिंह, जोगपाल सिंह, रवि गोयल, रवि यादव, नर्वेश्वर राव, प्रताप सिंह, पारूल अग्रवाल, आंगनलाल राजपूत, मौ. इमरान, डा. राजू सैनी, योगेश झाम, निवेदिता मित्तल, परमजीत कौर पोला, रितु कुमारी, दुष्यंत अग्रवाल, चेतन पारुथी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।