सीमैप पुरड़ा में स्वच्छता पखवाड़ा सम्पन्न, रैली व पौधरोपण से दिया स्वच्छता का संदेश
बागेश्वर के सीमैप शोध केंद्र में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हो गया है। इस दौरान स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। किसानों को जैविक कचरे से कम्पोस्ट बनाने की तकनीक...
बागेश्वर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीमैप शोध केंद्र, पुरारा में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन हो गया है। इस दौरान सीमैप परिसर से लेकर ग्राम पुरारा तक विविध गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। स्वच्छता पखवाड़ा में प्रतिभाग कर रहे किसानों को सूखी पत्तियों, हरे अपशिष्ट और घरेलू जैविक कचरे से कम्पोस्ट तैयार करने की तकनीक भी सिखाई गई। इस पहल ने किसानों को अपनी खेती में जैविक तरीकों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। पर्यावरण संरक्षण को बल देते हुए शोध केन्द्र पुरारा परिसर में औषधीय और फलदार पौधों का रोपण किया गया।
अंतिम दिन एक स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ, जो केंद्र परिसर से शुरू होकर ग्राम पुरारा में जाकर संपन्न हुई। रैली में सीमैप के अधिकारी, कर्मचारी, फार्म श्रमिक और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। समापन अवसर पर सीमैप के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रवल पीएस वर्मा ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए इसे रोजमर्रा की आदत में शामिल करने की अपील की। मनीष आर्य ने स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए सभी से आह्वान किया। 16 बीजीएच 01 पी: गरुड़ के सीमैप में स्वच्छता अभियान चलाते कर्मचारी, अधिकारी व लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।