Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsPeaceful Alvida Jume Prayer Marks End of Ramadan Month in Local Mosques
देश में अमन-चैन की दुआ मांगी
Rampur News - रमजान के अंतिम शुक्रवार को नगर में 'अलविदा जुमे' की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई। मुस्लिम समुदाय ने मस्जिदों में इकट्ठा होकर इबादत की और अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 29 March 2025 05:03 AM

रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को नगर सहित क्षेत्र में 'अलविदा जुमे' की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में इकट्ठा होकर इबादत की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। अलविदा जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों में साफ-सफाई और सजावट का विशेष ध्यान रखा गया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को रमजान की मुबारकबाद दी। इस दौरान मसजिदों के पास पुलिस भी तैनात रही। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र की सभी मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।