यूं ही नहीं बिगड़े हालात, पुलिस की लापरवाही से मथुरापुर में हुई फायरिंग और पथराव
Rampur News - पटवाई के मथुरापुर में डीजे को लेकर दो पक्षों के बीच बवाल हुआ। पुलिस की लापरवाही के कारण फायरिंग और पथराव की घटनाएं हुईं। विधायकगण थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं और तीन दिनों में स्थानांतरण की...

पटवाई के मथुरापुर में दो पक्षों के बीच डीजे को लेकर हुए बवाल में थाना पुलिस की चूक सामने आ रही है। इसी कारण है कि कई दिनों से सुलग रही चिंगारी को थाना पुलिस ने हल्के में लिय और गांव में सुरक्षा व्यवस्था को नहीं बढ़ाया। जिस कारण वहां फायरिंग और पथराव की घटना हो गई। इससे बड़ी बात तो तब हुई जब आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दी। अब थाना पुलिस की लापरवाही के कारण ही एडीजी ने इस प्रकरण की जांच दूसरे जनपद के एएसपी से कराने के आदेश दिए है। इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ विधायकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। विधायकों ने थाना प्रभारी को तीन दिन के अंदर हटाने की मांग की है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर खुर्द में मौजूदा और पूर्व प्रधान के बीच चुनावी रंजिश चल रही है। पूर्व प्रधान पक्ष ने होली पर डीजे लगवाया था, इसे शिकायत पर पुलिस ने बंद करा दिया था। इसको लेकर रंजिश उखड़ गईं थी। जिसके बाद पथराव और फायरिंग की घटना हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था। इसमें एसआई समेत सिपाही घायल हो गए थे। इस मामले में बाद में तीन केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब इस प्रकरण में ग्राम प्रधान और विधायकों ने थाना प्रभारी के व्यवहार को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। विधायकों ने पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।
विधायकों ने तीन दिन में स्थानातंरण की उठाई मांग
रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना और मिलक-शाहबाद से भाजपा की विधायक राजबाला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने पटवाई थाना प्रभारी संदीप मिश्रा के विरूद्ध शिकायत पत्र दिया है। जिस कारण थाना प्रभारी पटवाई का तत्काल स्थानान्तरण किया जाए। कहा कि यदि तीन दिवस में स्थानान्तरण नहीं होता है तो पुलिस प्रशासन स्वयं इसका जिम्मेदार होगा।
थाना प्रभारी की धमकी..मुझे ही कराना है पंचायत चुनाव, जिसे चाहूंगा उसे प्रधान बनाऊंगा
रामपुर,संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि थाना पटवाई में थाना इंचार्ज संदीप मिश्रा क्षेत्र के सम्मानित प्रधान एवं ग्रामीण अपने किसी भी काम को लेकर जाते है तो वह सभी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर भी अवैध वसूली करते हैं। गांव में छोटी-छोटी घटना होने पर संभ्रांत लोगों में बैठकर समझौता करवाने पर भी समझौता नहीं मानते और मोटी रिश्वत मांगते हैं। रुपये न मिलने पर उनका चालन कर देते है। आरोप लगाया कि थाना इंचार्ज प्रत्येक दिन ग्राम प्रधानों के साथ दुर्व्यवहार व उन्हें अपमानित करते हैं। प्रधानों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी कहते है कि पंचायत का चुनाव मुझे ही करवाना है, जिसको चाहूंगा उसको प्रधान बनवाऊंगा। वहीं, लोगों का कहना है कि थाना इंचार्ज थाना परिसर आवास में न रहकर एक होटल में रहते है। सभी ने पटवाई से हटवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।