अधिवक्ता के साथ हुई घटना में केस दर्ज न करने पर दरोगा लाइन हाजिर
Rampur News - मिलक थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के चलते एक अधिवक्ता के साथ हुई घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। अधिवक्ता लोकेंद्र कुमार ने शिकायत की थी कि उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज...

मिलक थाना क्षेत्र में भूमि के विवाद में अधिवक्ता के साथ हुई घटना के बाद केस दर्ज न करने और आरोपी पक्ष का साथ देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू की गई है। मिलक थाना क्षेत्र के बेहटरा गांव निवासी लोकेंद्र कुमार जिला कचहरी में अधिवक्ता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत पत्र देकर कहा कि गांव परम में विद्या देवी पत्नी स्वराज सिंह ने अपने खेत में अधिकारियों की सांठ-गाठ से नक्शे में लाइन डाले बगैर कुर्रेबंदी कराई और उनकी गैर मौजूदगी में पैमाईश शुरू कर दी। जिसके बाद महिला का उस भूमि पर कब्जा कर दिया गया। जबकि,उनकी भूमि में मेढ़ बढ़ाकर डलवा दी गई। शाम को जिला कचहरी से घर पहुंचने के बाद पीड़ित खेत पर पहुंचा तो मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद पीड़ित ने स्वराज सिंह से बात की तो वह आग बबूला हो गए। जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इसके बाद हल्का दारोगा ने दोनों पक्षों को हिदायत दी कि 15 दिन तक कोई भी पक्ष उस भूमि को न तो जोतेगा और ना ही उसमें कोई कार्य करेगा। लेकिन,आरोपियों ने पुलिस की बात न मानते हुए खेत को जोतकर उसमें पानी भर दिया। विरोध करने पर पीड़ित के साथ आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी भी देकर जेब मे रखे रूपए लूटकर फरार हो गए थे। इस बात की शिकायत लोकेंद्र कुमार ने थाने पर की तो कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एक शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक को दिया। शिकायत पत्र एसपी को देने की जानकारी होने पर आरोपी स्वराज सिंह व उसके पुत्रों ने थाना मिलक में तैनाता रमाशीष दारोगा के सहयोग से लोकेंद्र कुमार और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। जिसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने दरोगा रमाशीष को लाइन हाजिर कर दिया है।
-अधिवक्ताओं ने एक दरोगा पर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र दिया था। शिकायत पत्र के आधार पर जांच कराई जा रही है। अभी दरोगा को मिलक से हटाकर लाइन भेजा गया है।
-विद्या सागर मिश्र,एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।