Senior Women s Hockey Competition Bijnor Defeats Saharanpur 3-0 बिजनौर ने सहारनपुर को 3-0 से हराया, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSenior Women s Hockey Competition Bijnor Defeats Saharanpur 3-0

बिजनौर ने सहारनपुर को 3-0 से हराया

Rampur News - रामपुर। नबाव जुल्फिकार अली स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को बिजनौर ने सहारनपुर को 3-0 से हरा दिया।मंगलवा

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 26 March 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर ने सहारनपुर को 3-0 से हराया

रामपुर। नबाव जुल्फिकार अली स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में आयोजित सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को बिजनौर ने सहारनपुर को 3-0 से हरा दिया। मंगलवार को मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, विशिष्ट अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, डीएम जोगिन्दर सिंह, सीडीओ नन्द किशोर कलाल,एसपी विद्यासागर मिश्र ने टीमों से परिचय प्राप्त कर और स्टिक से हिट मारकर उद्घाटन किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच सहारनपुर और बिजनौर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम में सलोनी ने 10.39 मिनट पर, दिव्यान्शी ने 18 मिनट पर गोल मार कर 3-0 से अपनी टीम को विजयी बनाया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच रायबरेली और बिजनौर के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीम तय समय में गोल नहीं कर सकीं। प्रतियोगिता का तीसरा मैच बनारस और करमपुर के बीच खेला गया, जिसमें अंशिका पटेल ने 6 मिनट पर, भाविनी राज ने 29 मिनट पर गोल मार कर 2-0 करमपुर को पराजित कर मैच जीत लिया। प्रतियोगिता का चौथा मैच मुजफ्फरनगर और रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुजफ्फर नगर की टीम में वर्षा ने 35 मिनट पर गोल मार कर 1-0 अपनी टीम को जीत दर्ज कराई। प्रतियोगिता का पांचवां मैच स्पोर्टस कॉलेज गोरखपुर और सहारनपुर के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्टस कॉलेज गोरखपुर से आकान्क्षा मित्रा ने 1.56 मिनट पर, वैशाली ने 2.20 मिनट पर,आरिका कुमारी ने 5 मिनट पर, पल्लवी ने 36 मिनट पर, रिती सोनी ने 55 मिनट पर अपनी टीम के लिए गोल मार कर 7-0 से विजयी बनाया। इस अवसर पर आरएस रावत, अरविन्द भास्कर, इमरान उर्रहमान, राजू,मनोज कुमार, फईम, डॉ. अनूप कुमार, तुषार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।