रामपुर में किशोरी से दरिंदगी पर राज्य महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट
Rampur News - सैफनी में किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी। किशोरी को खेत में बेसुध पाया गया था। आरोपी दान सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस मामले में...

सैफनी में किशोरी से दरिंदगी के मामले में राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को पुलिस से रिपोर्ट तलब की। आयोग की सदस्य ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से बात कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में गुरुवार को सियासत गर्मा गई थी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका वाड्रा, भीम आर्मी चीफ नगीना सांसद चंद्रशेखर ने एक्स पर पोस्ट किया तो मामला और तूल पकड़ गया। इस मामले में अब राज्य महिला आयोग ने रिपोर्ट तलब की है। आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने एसपी से जानकारी ली, जिसमें बताया गया है कि किशोरी बेसुध अवस्था में खेत में मिली थी, जिस पर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेजकर मामले में किशोरी की मां की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की। घटना का जल्द खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगाई गईं। पुलिस ने बुधवार रात में ही मुठभेड़ के दौरान आरोपी को धर दबोचा। आरोपी दान सिंह निवासी खरसोल इस मामले में जेल भेजा जा चुका है और किशोरी का मेरठ के मेडिकल कालेज में उपचार कराया जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई पुलिस की ओर से जारी है।
पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील बनें
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने नसीहत देते हुए कहा कि किशोरी के साथ दरिंदगी शर्मसार करने वाली घटना है। हम सभी को ऐसी घटनाओं में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशील बनना चाहिए, उनका हर स्तर पर सहयोग करना चाहिए। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
किशोरी से दरिंदगी के मामले में पुलिस अधीक्षक से पूरी जानकारी ली गई। पुलिस ने पूरी संवेदना के साथ पीड़ित का तत्काल उपचार शुरू करा दिया। मेरठ के मेडिकल कालेज में उसका उपचार चल रहा है। वहीं, अज्ञात आरोपी को भी कुछ ही घंटों में खोजकर मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई जारी है, दोषी को किए की कठोरतम सजा मिलेगी।
-सुनीता सैनी, सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य, महिला आयोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।