Sugarcane Farmers Await 40 Crore Payment from Rana Sugar Mill Amid Festival गन्ना किसानों का 40 करोड़ दबाए बैठी राणा चीनी मिल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSugarcane Farmers Await 40 Crore Payment from Rana Sugar Mill Amid Festival

गन्ना किसानों का 40 करोड़ दबाए बैठी राणा चीनी मिल

Rampur News - गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान का आश्वासन बेमानी साबित हुआ है। राणा चीनी मिल पर 40 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसके कारण किसानों का होली का त्योहार फीका पड़ा। भुगतान न होने से किसान परेशान हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 31 March 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
गन्ना किसानों का 40 करोड़ दबाए बैठी राणा चीनी मिल

गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान कराने के दावे बेमानी साबित हुए। जिले की राणा चीनी मिल पर गन्ना किसानों का 40 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है, मगर चीनी मिल गन्ना किसानों का भुगतान करने में आनाकानी कर रही है। भुगतान न होने की स्थिति में किसानों का होली का त्योहार फीका हो गया। अब त्योहार बीत जाने के बाद भी किसान बकाया भुगतान को लेकर यहां से वहां चक्कर काट रहे हैं। शाहबाद की राणा चीनी मिल भुगतान के मामले में हमेशा फिसड्डी साबित हुई है। यही वजह है कि हर सत्र में मिल के पास कम मात्रा में गन्ना पहुंच रहा है। इस सत्र में चीनी मिल ने 47 लाख कुंतल गन्ना की पेराई की जोकि पिछले सत्र के मुकाबले लगभग 20 प्रतिशत तक कम है। बीते दिनों मिल के जीएम और यूनिट हेड सहित चार बड़े अधिकारी यहां से अपना सामान लेकर चले गए। इन अधिकारियों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से मिल के संचालन और बकाया भुगतान को लेकर स्थिति संकट में नजर आ रही है। गन्ना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी राणा चीनी मिल पर 40 करोड़ का बकाया है जो गन्ना किसानों के लिए दिया जाना है। मिल के बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों के अचानक से चले जाने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं और किसान अपने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर परेशान हो रहे हैं।

बयान:-

राणा चीनी मिल पर 40 करोड़ का बकाया है। मिल के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है। शीघ्र ही किसानों का बकाया भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है। मिल की सारी व्यवस्थाएं अभी गन्ना विभाग के नियंत्रण में हैं। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

-शैलेश कुमार मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।