MP: After Holkar Stadium, Indore Bombay Hospital also received bomb threat email MP : होलकर स्टेडियम के बाद इंदौर के बॉम्बे अस्पताल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP: After Holkar Stadium, Indore Bombay Hospital also received bomb threat email

MP : होलकर स्टेडियम के बाद इंदौर के बॉम्बे अस्पताल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच साइबर अपराधियों ने देश के अंदर भी अपनी हरकतें शुरू कर दी हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद अब इंदौर के ही बॉम्बे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरSun, 11 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
MP : होलकर स्टेडियम के बाद इंदौर के बॉम्बे अस्पताल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच साइबर अपराधियों ने देश के अंदर भी अपनी हरकतें शुरू कर दी हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद अब इंदौर के ही बॉम्बे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लसूडिया थाना क्षेत्र में स्थित इस अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को यह ईमेल भेजा गया था।

लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी के मुताबिक, बॉम्बे अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर राहुल पाराशर को एक धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ईमेल में बॉम्बे अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी की बात कही गई है। ईमेल मिलने पर बॉम्बे अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने तुरंत अस्पताल जाकर गहनता से तलाशी ली, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु पुलिस को नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि वह पूरी तरह से अलर्ट पर है और इस तरह के आए हुए ईमेल को काफी गंभीरता से ले रही है।

कब-कब मिल चुकी है बम की धमकियां

12 जून 2024 : इंदौर एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक मेल आईडी के माध्यम से एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

29 अप्रैल 2024 : इंदौर एयरपोर्ट को एक फर्जी ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जबलपुर, सहित 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

स्कूल को भी आ चुके हैं ऐसे फर्जी ईमेल

फरवरी 2025 : इंदौर के दो निजी स्कूलों को भी आरडीएक्स और बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी। वह धमकी भरा पत्र तमिल भाषा में लिखा हुआ था जिसको लेकर भी साइबर अब तक जांच कर रही है।

रिपोर्ट : हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।