Teen Girl Assaulted in Saifni Medical Treatment in Meerut and DNA Samples Sent for Testing होश आते ही सहमकर रोने लगती है पीड़िता, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTeen Girl Assaulted in Saifni Medical Treatment in Meerut and DNA Samples Sent for Testing

होश आते ही सहमकर रोने लगती है पीड़िता

Rampur News - सैफनी में दरिंदगी का शिकार किशोरी का मेरठ में उपचार चल रहा है। किशोरी बार-बार अपनों को देखकर रो रही है। परिजनों ने बताया कि वह डर से सहमी हुई है। आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 20 April 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
 होश आते ही सहमकर रोने लगती है पीड़िता

सैफनी में दरिंदगी की शिकार किशोरी का उपचार मेरठ में चल रहा है। वहां उपचार के दौरान किशोरी बार-बार अपनों को देख रो रही है। परिजनों ने बताया कि किशोरी डर से सहमी हुई है। इस दौरान अस्पताल में मौजूद भाई ने घर फोन कर परिजनों को दिखाया। वीडियो कॉल पर किशोरी को देख माता-पिता,बहन और भाई की आंखों से भी आंसू आ गए। उधर,पुलिस के अनुसार किशोरी की हालत में कुछ सुधार है। उसने शनिवार को जूस भी पिया है। सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के घर से गायब होने पर परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउंसमेंट भी करवाया था। लेकिन,वह वापस नहीं आई। इस बीच बुधवार सुबह गांव का एक ग्रामीण खेतों की तरफ गया तो उसने किशोरी को खेत में पड़ा देखा था। परिजनों के अनुसार किशोरी अर्धनग्न अवस्था में थी और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। बाद में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इस समय जिला कारागार में बंद है।

डीएनए जांच को लैब भेजे सैंपल

पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के सैंपल लेकर डीएनए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे है। वहीं,पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो जल्द से जल्द आरोपी को सजा दिलाई जाएगी। थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किशोरी की सेहत में कुछ सुधार हो रहा है। मामले की जांच हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।