Tragic Accident Claims Lives of Carpenter and Mother in Dhadial दढ़ियाल में मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Claims Lives of Carpenter and Mother in Dhadial

दढ़ियाल में मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Rampur News - दढ़ियाल के एक कारपेंटर नूर हसन की दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में मौत हो गई। उनकी माँ, जो मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज करवा रही थीं, ने भी कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। दोनों की मौत से नगर में मातम छाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 1 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
दढ़ियाल में मां-बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

दढ़ियाल के कारपेंटर की दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। इसके कुछ ही देर बाद अस्पताल में भर्ती कारपेंटर की मां ने भी दम तोड़ दिया। थाना टांडा के चौकी क्षेत्र नगर पंचायत दढ़ियाल के सुगरा मोहल्ला निवासी नूर हसन 40 वर्ष पुत्र गुलाब हुसैन दस वर्ष पहले हल्द्वानी में रहकर वहां पर कारपेंटर का काम करने लगे थे। उनकी माता रहीसा की तबीयत खराब हो गई थी। जिनका उपचार मुरादाबाद के सेलेक्ट हास्पिटल में चल रहा था। नूर हसन और उनकी पत्नी शाहिदा बाइक से हल्द्वानी से अपनी माता को मुरादाबाद हास्पिटल देखने गए थे।

वापस लौटते समय शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे जैसे ही दोनों हल्द्वानी रोड पर कालाढूंगी के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई की दोनों वाइको में आग लग गई और आग की लपटे दूर तक दिखाई दे रही थी। जिससे दोनों पति पत्नी झुलस गए थे। सूचना मिलने पर कालाढूंगी पुलिस ने दोनों पति पत्नी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया था। नूर हसन के हालत गंभीर होने पर दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह नूर हसन 40 की मौत हो गई थी। मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते उनकी माता रहिशन 65 वर्ष की भी मौत हो गई। मां बेटे की मौत से नगर में मातम छाया हुआ है। जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी का अभी भी हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मां बेटे की मौत की सूचना नगर में आग की तरह फैल गई परिजनों में मातम छाया हुआ है। सूचना पर परिजन शव को दढ़ियाल लाने के लिए पहुंच गए। दोनों के शव का बुधवार काशीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। मृतक नूर हसन के छह बच्चे हैं। चार बेटी अनम, सन्नू, शिफा, नेहा, सिद्रा और एक सबसे छोटा बेटा अयान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।