Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Incident at Wedding in Madhukar Woman Electrocuted by Fan
पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला झुलसी
Rampur News - गांव मधुकर में भगवानदास के परिवार में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान, उनकी पत्नी राजवती फैन को उठाते समय करंट लगने से झुलस गईं। इस हादसे से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तुरंत उन्हें सीएचसी ले...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 11 May 2025 04:37 AM

गांव मधुकर निवासी भगवानदास के परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। शुक्रवार देर रात उनकी चालीस वर्षीय पत्नी राजवती टेबिल फैन को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख रही थीं। पंखे में करंट उतर आया और वह चपेट में आकर झुलस गईं। हादसे से समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन परिजन उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद हालत काबू होने पर उन्हें घर भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।