हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, रिपोर्ट दर्ज
Rampur News - उधम सिंहनगर के गांव शिमला पिस्तौर के करन की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वह शादी समारोह में शामिल होने आया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज...

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए उधम सिंहनगर के गांव शिमला पिस्तौर निवासी युवक करन की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। युवक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर स्थित ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी राकेश का बेटा करन तीन अप्रैल को क्षेत्र के गांव मानपुर स्थित गगन पैलेस में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। समारोह स्थल के बाहर सड़क किनारे टहलते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी थी। घटना के बाद परिजन घायल करन को उत्तराखंड के बाजपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थे। वहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बाद में उसे उधमसिंहनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।