भीषण गर्मी में हांफने लगे ट्रांसफार्मर, गुल हो रही बिजली
Rampur News - रामपुर में बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावों के बावजूद, लोग अघोषित कटौती के कारण परेशान हैं। गर्मी में किसान फसलों की सिचाई नहीं कर पा रहे हैं, और दुकानदार भी प्रभावित हैं। शहर में 10-12...

रामपुर। बिलजी विभाग की ओर से भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हो लेकिन जिले में ये दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। अघोषित कटौती से भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं। कटौती का कारण कभी रोस्टर तो कभी तार टूटने या ट्रांसफार्मर फुंकने का सामने आता है। किसान फसलों की सिचाई से वंचित होते हैं। कस्बे के दुकानदार भी कटौती से प्रभावित होते हैं। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग समस्या दूर नहीं कर पा रहा। बिजली आपूर्ति के दावे की हकीकत यह है कि शहर में 10-12 और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 4-5 घंटे ही बिजली रह रही है। वह भी ट्रिपिग के साथ आपूर्ति होती है। जिले के कई इलाके ऐसे हैं जहां बिजली कटौती का रोना तो रहता ही है लेकिन यदि बिजली आ भी जाए तो वह किसी काम की नहीं होती। लोगों का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण अधिकांश उपकरण चल ही नहीं पाते। बिजली की अनियमित और बार-बार कटौटी से लोग परेशान हैं। 24 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा बार बिजली कट रही है। यानी आधे घंटे से ज्यादा कभी बिजली नहीं रह रही है। मंगलवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में बिजली कटौती से इंटवर्टर भी जवाब दे गए। लोग भीषण गर्मी में काफी परेशान रहे। बिजली न होने से पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती नजर रही है। वहीं विभागीय अधिकारी तारों के टूटने, जर्जर लाइनों के बदलने व ट्रांसफार्मरों के जंपर जलने ओर बढ़े लोड व हीटिंग पर डालकर पल्ला झाड़ रहे हैं। जिले के तमाम हाईटेंशन तार सहित तारों के कई बार टूटने से आपूर्ति बाधित होती रही।
- बिजली की सबसे ज्यादा दिक्कत वाले क्षेत्र
जिले के भोट,केमरी, सिविल लाइंस, धमोरा, शहजादनगर, गंज,पहाड़ी गेट, बिलासपुर देहात क्षेत्र, सैदनगर, खौद, मसवासी, मिलक, मिलक देहात क्षेत्र, शाहबाद,शाहबाद देहात क्षेत्र आदि जगहों के विद्युत उपभोक्ता अघोषित कटौती से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग सिर्फ कागजों में बिजली दे रहा है,धरातल पर बिजली नहीं मिल रही है। जिस कारण लोगों की जीना मुहाल हो गया है।
जिले में बिजली की लाइनें और उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मरों को रखा जा रहा है। जिससे समस्या हो रही है। जल्द ही बिजली कटौती से लोगों को निजात मिलेगी। गर्मी को लेकर विभाग पूरी तरह से तैयार है।
- महफूज आलम,अधीक्षण अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।