Violent Family Dispute Over Land Registration in Shahabad रजिस्ट्री दफ्तर में पुलिस की मौजूदगी में बेल्टें चलीं, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolent Family Dispute Over Land Registration in Shahabad

रजिस्ट्री दफ्तर में पुलिस की मौजूदगी में बेल्टें चलीं

Rampur News - शाहबाद में मंगलवार को एक भूमि के बैनामे को लेकर भाई-भतीजों के बीच मारपीट हुई। रजिस्ट्री कार्यालय में हुई इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। विवाद के दौरान एक आरोपित ने तीसरी मंजिल से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 8 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्री दफ्तर में पुलिस की मौजूदगी में बेल्टें चलीं

शाहबाद। मंगलवार को जगह के बैनामे को लेकर सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में सगे भाई-भतीजे भिड़ गए। तीसरे तल पर स्थित रजिस्ट्री आफिस से लेकर उन्होंने नीचे भूतल तक कई बार एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंचने के बाद भी मारपीट नहीं थमी। पुलिस के सामने रजिस्ट्री कार्यालय के अंदर काफी देर तक मारपीट होती रही। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। सराय इमाम गांव निवासी गोकिल सिंह का उसके सगे भाई शेर सिंह, शीश पाल और हाकिम से जगह को लेकर विवाद चल रहा है। दरअसल, जगह शाहबाद-बिलारी मुख्य मार्ग पर स्थित है और काफी कीमती बताई जा रही है। एक टुकड़े को लेकर विवाद है। जिस पर दोनों पक्ष अपना मालिकाना हक जता रहे हैं। एक पक्ष इसका दान पत्र अपनी पत्नी के नाम लिखवाने का प्रयास कर रहा है, जबकि दूसरा बैनामा कराने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर पिछले तीन-चार रोज से विवाद गहराया हुआ है। मंगलवार को दोनों पक्ष तहसील में तैयारी में लगे थे। इसी दौरान रजिस्ट्री कार्यालय में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। जिसके बाद बेल्टें खिंच आईं और महिलाएं चप्पलें लेकर एक-दूसरे से भिड़ गईं।

तीन दिन से लगातार हो रही तहसील में मारपीट

इन भाइयों में शनिवार से लगातार तहसील में विवाद हो रहा था। शनिवार के बाद रविवार को अवकाश के चलते जरूरत शांति रही। सोमवार को भी इनमें विवाद हंगामा हुआ। मंगलवार को मामला बढ़ गया और मारपीट का रूप ले लिया। जबकि पुलिस के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इनके बीच पंचायत होनी थी, लेकिन उससे पहले ही मारपीट हो गई।

तीसरी मंजिल से पेड़ पर कूदकर हो गया फरार:

शाहबाद। मारपीट के बाद पुलिस पहुंची तो मारपीट में शामिल एक रजिस्ट्री कार्यालय के पीछे की तरफ बनी छत से नीम के पेड़ पर कूद गया। शाखाओं की मदद से वह नीचे उतरकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसके पास असलहा था, जिसकी वजह से वह पुलिस से बचकर भागा। तीसरी मंजिल से पेड़ की डाल पर कूदने का मामला चर्चा का विषय बना रहा।

आठ माह के बच्चे को छीनने का आरोप

शाहबाद। गोकिल की पुत्रवधु ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान एक आरोपी उसकी गोद से उसके आठ माह के बच्चे को छीनकर ले गया। वह बच्चे को वापस कराने के लिए रो-रोकर गुहार लगाती रही।

मौके से टिंकू पुत्र गोकिल और शीशपाल को हिरासत में लिया गया था। इनका शांतिभंग की धारा में चालान किया जा रहा है। शेर सिंह जख्मी हुए हैं, उनका उपचार कराया गया है। बच्चा छिनने जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है।

- जयप्रकाश, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।