Wife Elopes with Lover After Drugging Husband with Laced Tea Steals Valuables मसवासी में पति को नशीली चाय पिला तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsWife Elopes with Lover After Drugging Husband with Laced Tea Steals Valuables

मसवासी में पति को नशीली चाय पिला तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

Rampur News - एक गांव में पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पत्नी ने चाय में नशीली दवाई मिलाकर पति को बेहोश किया और सोने के आभूषण व 60 हजार रुपये की नकदी चुराकर प्रेमी संग भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 10 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
 मसवासी में पति को नशीली चाय पिला तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार

पति को नशीली चाय पिलाकर तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मामला चौकी क्षेत्र के एक गांव का है। गांव का ही निवासी युवक पीड़ित युवक के साथ काम करने के लिए जाता था। इस दौरान उसका घर पर भी आना-जाना लगा रहता था। जिस पर पत्नी का उसके साथ प्रेम-प्रसंग हो गया। बीते सोमवार को प्रेमी घर आया तब पत्नी ने प्रेमी से साजबाज होकर चाय बनाई और चाय में नशीली दवाई डालकर पति को पिला दी।‌ जिस पर पति कुछ ही देर में बेहोश हो गया और महिला घर की अलमारी में रखे सोने के हाथ के कड़े, सोने की अंगूठी, गले का हार, नाक का फूल और साठ हजार रुपये की नगदी लेकर पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। पति को जब होश आया और उसने अलमारी खुली देखी तब सारा सामान गायब देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए मामले की नामजद तहरीर चौकी पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।