real mother became a murderer went to her maternal home after a quarrel with husband killed her 3 month old daughter सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsreal mother became a murderer went to her maternal home after a quarrel with husband killed her 3 month old daughter

सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला

महिला का अपने पति से अक्‍सर झगड़ा होता रहता था। पति से नाराज होकर वह मायके आ गई थी। ससुरालवालों का आरोप है कि महिला ने मंगलवार को अपनी तीन महीने की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। ससुरालवालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
सगी मां बनी हत्‍यारिन, पति से झगड़ा कर गई मायके; 3 महीने की बेटी को गला दबाकर मार डाला

Mother Killed her Daughter: यूपी के एटा से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक सगी मां ने अपनी तीन महीने की बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। महिला का अपने पति से अक्‍सर झगड़ा होता रहता था। पति से नाराज होकर वह मायके आ गई थी। ससुरालवालों ने आरोप लगाया है कि महिला ने मंगलवार को अपनी तीन महीने की मासूम बेटी की गला दबाकर हत्‍या कर दी। ससुरालवालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव ईशेपुर की रहने वाली महिला की शादी एक साल पहले जनपद अलीगढ के थाना गंगीरी क्षेत्र के गांव रतरोई में हुई थी। शादी के बाद दोनों में विवाद रहता था। 14 मार्च को महिला अपने भाई के साथ मायके चली आई थी। आरोप है कि मंगलवार को महिला ने अपनी बेटी (उम्र तीन महीने) की गला दबाकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर में गाजियाबाद-गौतमबुद्धनगर के बदमाशों से पुलिस एनकाउंटर, 1 को गोली लगी

जानकारी मिलने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सिटी अमित रॉय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था। कई बार कहासुनी भी चुकी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक में फंसे लखनऊ के लोग, रिश्‍तेदारों से मिलने गए थे

मोहल्‍ले में तरह-तरह की चर्चा

तीन महीने की मासूम बच्‍ची की मौत को लेकर मोहल्‍ले में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। खासतौर से ससुरालवालों के आरोप के बाद लोग हैरान हैं। लोग कह रहे हैं कि आखिर एक मां अपने ही हाथों अपनी औलाद का गला कैसे घोंट सकती है। बहरहाल लोग इस मामले की गहराई से जांच चाहते हैं। पुलिस ने भी कहा है कि मामले की जांच के बाद जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।