पूर्व सांसद की पारिवारिक फर्म की बंधक संपत्तियों की नीलामी पर संशय
Saharanpur News - सहारनपुर में पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के परिवार की एएलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बंधक संपत्तियों की नीलामी में कोई स्पष्टता नहीं है। सेंट्रल बैंक ने बकाया राशि के न जमा होने पर ई-नीलामी की प्रक्रिया...

सहारनपुर। पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के परिवार की पारिवारिक फर्म एएलएम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बंधक संपत्तियों की नीलामी पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं आई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने फर्म पर बकाया धनराशि जमा न करने पर ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू की थी। बैंक प्रबंधन के अनुसार, अभी सेटेलमेंट को लेकर बातचीत जारी है और इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि मांस निर्यातक फर्म एएलएम इंडस्ट्रीज ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सहारनपुर शाखा से फोरेक्स खाता खोलने के लिए 185 करोड़ रुपये की क्रेडिट एबिलिटी ली थी। हालांकि, फर्म ने समय पर बकाया राशि जमा नहीं की, जिसके चलते बैंक ने 17 अक्टूबर को डिमांड नोटिस जारी किया था और 25 मार्च को ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया था। कर्ज के संबंध में पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान समेत नौ गारंटर हैं। पूर्व सांसद ने बताया कि बैंक प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर बातचीत जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।