25 मई को निकलेगी भगवान परशुराम की शोभायात्रा
Saharanpur News - गंगोह युवा ब्राह्मण समाज संगठन ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर श्री रामलीला पंचायती धर्मशाला में यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ के बाद हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्शों का पालन करने का...

गंगोह युवा ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री रामलीला पंचायती धर्मशाला में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ उपरांत हुई विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कौशिक ने बताया कि गोष्ठी में यह निर्णय लिया गया है कि 25 मई को भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। अंकित शर्मा, शुभम पंडित, कार्तिक पंडित, रोहित त्यागी, डॉ. आशीष शर्मा, यज्ञदत्त शर्मा, डिंपी प्रधान, डॉ. अरुण शर्मा, कन्हैया पंडित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।