Construction Accident on Delhi-Dehradun Expressway Girder Falls Due to Technical Flaws एक्सप्रेस-वे पर गार्डर व बेरिंग की लोकेशन न मिलने से गिरे पिलर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsConstruction Accident on Delhi-Dehradun Expressway Girder Falls Due to Technical Flaws

एक्सप्रेस-वे पर गार्डर व बेरिंग की लोकेशन न मिलने से गिरे पिलर

Saharanpur News - बडगांव में दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन गंगनहर पुल के गार्डर गिरने से दो मजदूर घायल हुए। जांच में पता चला कि पुल निर्माण में तकनीकी खामियां थी, जैसे मोबाइल का इस्तेमाल और सही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 26 March 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस-वे पर गार्डर व बेरिंग की लोकेशन न मिलने से गिरे पिलर

बडगांव दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन गंगनहर पुल के गार्डर गिरने की घटना के पीछे बेरिंग की लोकेशन में गार्डर फांसते समय उसके फिसलने से घटना होने की बात उभरकर सामने आ रही है। दरअसल पुल निर्माण के दौरान फोरमैनों द्वारा वॉकी-टॉकी की जगह मोबाइल का इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों के अनुसार, इस तरह की कई तकनीकी खामियां सामने आने की बात कही जा रही है।

खास है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर गांव मौरा के समीप रविवार देर शाम गंगनहर पुल बनाते समय गार्डर (बीम) गिरने से दो मजदूर घायल हो गए थे। घटना को लेकर एनएचएआई में खलबली मची है। सोमवार सुबह ही एनएचएआई मेंबर वीके रजावत ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। तो सोमवार शाम दिल्ली से पहुंची क्वालिटी एक्सपर्ट की टीम ने घटना के एक-एक पहलू की जानकारी ली है। टीम ने हाईवे अथॉरिटी इंजीनियर, टीम लीडर, सुपरवाइजर, फौरमैन से अलग अलग गार्डर रखते वक्त अपनाई गई प्रक्रिया की जानकारी जुटाई है। टीम की जानकारी में पुल बेरिंग की लोकेशन में गार्डर फंसाते समय उसके फिसलने से घटना होने की बात उभरकर सामने आई है। साथ ही जांच में गार्डर निर्माण में हुक, सिलिंग की मार्किग व उसके लांचिंग के दौरान सही तकनीक न अपनाने से घटना घटित होना उजागर हुआ है। पुल पिलरों पर करीब 44 मीटर लबें गार्डर की लांचिंग के दौरान फोरमैनों द्वारा वॉकी टॉकी का इस्तेमाल नही किया गया। फौरमैन इस दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि अभी तक एनएचएआई की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है। बता दें कि घटना के बाद एनएचएआई पीडी नरेंद्र सिंह ने प्रेस नोट में क्रेन की वायर टूटने का कारण बताया था।

---

बडगांव क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे का 80 फीसदी निर्माण पूरा

बडगांव क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पूरा करने को युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। बडगांव क्षेत्र में भगवानपुर गांव से जडौदा पांडा के बीच करीब 15 किमी की दूरी में कार्य हो रहा है।15 किमी में क्षेत्र में 11 पुल व 15 अंडरपास प्रास्ताविक है। 8 पुल व सभी अंडरपास लगभग तैयार कर लिए गए है। शेष तीन पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एक्सप्रेस वे पर मिट्टी व काली सड़क बिछाने का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया। लेकिन निर्माणाधीन पुल के 5 गार्डर टूटने से मई माह तक प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना दिखाई नहीं पड रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।