भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षार्थिंयो को सम्मानित किया गया
Saharanpur News - सहारनपुर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 80 स्कूलों के 11,164 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन...

सहारनपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खास बात है कि शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया गया था जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया था। रविवार को हरि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री माता के चित्र के संमुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से आए साधक सीपी थपलियाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं ज्ञान का उदय कराना है। शिक्षकों को बच्चों को चरित्र निर्माण शिक्षा देनी चाहिए। चरित्र से ही बच्चा देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। शांतिकुंज के साधक कमल कुमार, आरएसएस के विभाग कार्यवाह अरविन्द त्यागी ने कहा कि शांतिकुंज हमेशा से ही बच्चों को संस्कारवान बनाने के अनेक अभियान चलता रहा है। संस्कृति ज्ञान परीक्षा में बच्चों को संस्कारवान बनने तथा भारतीय संस्कृति पर चलने की प्रेरणा दी जाती है।
परीक्षा संयोजक सुशील त्यागी ने बताया कि जनपद में हुई परीक्षा में 80 स्कूलों के 11 हजार 164 बच्चों ने सहभागिता की है। नकुड तहसील के सबसे ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। कार्यक्रम में परीक्षा में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में सहयोग देने वाले कॉलेजों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान रविंद्र कुमार शर्मा, हरीश चावला, डेनी सक्सेना, अरविंद त्यागी, राम कुमार सिंह, मुकेश गुप्ता, श्याम कुमार सैनी, ओमप्रकाश, रवि चौहान, प्रेम लता, वंशिका त्यागी, पहल सिंह, मधु त्यागी, देवेंद्र वत्स, बिजेंद्र दीक्षित, वत्सराज स्वाधीन, शशि राणा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।