Devband Cultural Event Massive Maa Bhagwati Jagran Celebrated प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी..., Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband Cultural Event Massive Maa Bhagwati Jagran Celebrated

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...

Saharanpur News - देवबंद में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में शुक्रवार रात विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायकों ने मां दुर्गा के भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 13 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी...

देवबंद श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखला में शुक्रवार रात विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया। भजन गायकों ने मां दुर्गा की मनमोहक भेंट सुनाकर वातावरण को भक्तिमय बना श्रद्धालुओं को भक्तिभाव से झूमने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, पूर्व सभासद हरिओम सिंघल और दीप प्रज्जवलित अधिवक्ता रितेश बंसल ने किया। जबकि माता को श्रृंगार व चुनरी अर्पण अनुज गर्ग, हनुमान जी को माल्यार्पण मनोज बंसल तथा ध्वजारोहण श्लेख चंद गर्ग ने किया। इस दौरान भजन गायिका पूजा भूमि ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा और चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है आदि भजन सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं सैनी आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने शिव तांड़व व अघोरी नृत्य का झांकी प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में संयोजक सुधीर भारद्वाज, सह संयोजक अश्वनी गर्ग, विनय कुच्छल, हार्दिक अग्रवाल, रोशनलाल, भारत भूषण, राकेश सिंघल, चौधरी ओमपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।