District Supply Department Issues Notices to 3 Petrol Pumps for No Helmet No Fuel Violation बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर तीन पेट्रोल पंप को नोटिस, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDistrict Supply Department Issues Notices to 3 Petrol Pumps for No Helmet No Fuel Violation

बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर तीन पेट्रोल पंप को नोटिस

Saharanpur News - सहारनपुर में 'नो हेलमेट नो फ्यूल' नियम का पालन न करने पर जिला पूर्ति विभाग ने तीन पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी किया है। विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण में पाया कि कई पंप नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 23 March 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर तीन पेट्रोल पंप को नोटिस

सहारनपुर। बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर जिला पूर्ति विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए तीन पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी कर दिया है। जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल नियम का पालन न करने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान को लेकर विभागीय टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में सामने आया कि कई पेट्रोल पंपों पर नियम का उल्लंघन हो रहा है। अभियान को गंभीरता से लेने के लिए विभाग ने पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी है। तो मौखिक रूप से समझाने के बावजूद ना मानने पर तीन पेट्रोल पंपों को नोटिस दिया गया। विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक आधा दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों पर इस नियम का पालन न करने के कारण विभाग को सख्त कदम उठाने पड़े हैं। अब देखना यह है कि नोटिस के बाद पेट्रोल पंप मालिक इसे गंभीरता से लेंगे और अभियान की सख्ती को अपनाएंगे। विभाग अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल मिल रहा है।

0-वर्जन

नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का पालन ना करने पर तीन पेट्रोल पंपों को नोटिस जारी किया गया है। विभागीय टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जाएगा और ऐसे पंपों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। - मनीष कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।