एचटी लाइन से उठी चिंगारी से दो घरों का हजारों का समान जला
Saharanpur News - बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शनिवार को जर्जर एचटी लाइन से गिरी चिंगारी से दो घरों में आग लग गई। आग से अनाज, बर्तन और अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों ने मवेशियों को बचाया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू...

बेहट बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शनिवार को जर्जर एचटी लाइन से गिरी चिंगारी से दो घरों में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया। रसूलपुर गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही एचटी विद्युत लाइन जर्जर हालत में है। जिसके चलते कई बार हादसे होने का खतरा बन जाता है। पीड़ित साजिद ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे उसके छप्परनुमा घर के पास खड़े एचटी लाइन के विद्युत पोल से अचानक चिंगारी गिरने लगी चिंगारी गिरती देख उसने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशियों को घर से बाहर निकाला। आग से घर में रखा अनाज, सरसों, बिस्तर, बर्तन, तिरपाल आदि सब जलकर नष्ट हो गया। उसके घर के पास इकरार के घर की छत पर लगे उपलों में आग फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ग्रामीणों ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। एसडीओ चिलकाना बीके कश्यप का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी नहीं मिली यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।