Fire Breaks Out in Rasoolpur Village Due to Faulty HT Line एचटी लाइन से उठी चिंगारी से दो घरों का हजारों का समान जला, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFire Breaks Out in Rasoolpur Village Due to Faulty HT Line

एचटी लाइन से उठी चिंगारी से दो घरों का हजारों का समान जला

Saharanpur News - बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शनिवार को जर्जर एचटी लाइन से गिरी चिंगारी से दो घरों में आग लग गई। आग से अनाज, बर्तन और अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों ने मवेशियों को बचाया और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 13 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
एचटी लाइन से उठी चिंगारी से दो घरों का हजारों का समान जला

बेहट बेहट क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शनिवार को जर्जर एचटी लाइन से गिरी चिंगारी से दो घरों में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया। रसूलपुर गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही एचटी विद्युत लाइन जर्जर हालत में है। जिसके चलते कई बार हादसे होने का खतरा बन जाता है। पीड़ित साजिद ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे उसके छप्परनुमा घर के पास खड़े एचटी लाइन के विद्युत पोल से अचानक चिंगारी गिरने लगी चिंगारी गिरती देख उसने शोर मचाया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह मवेशियों को घर से बाहर निकाला। आग से घर में रखा अनाज, सरसों, बिस्तर, बर्तन, तिरपाल आदि सब जलकर नष्ट हो गया। उसके घर के पास इकरार के घर की छत पर लगे उपलों में आग फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर जांच की। ग्रामीणों ने पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। एसडीओ चिलकाना बीके कश्यप का कहना है कि हादसे की उन्हें जानकारी नहीं मिली यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।