श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम आज से शुरु
Saharanpur News - गंगोह में श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव के लिए भव्य कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है। 9 अप्रैल को होली चौक ईशरा में जन्मोत्सव की शुरुआत होगी, जबकि 12 अप्रैल को कंकराली सरोवर पर जनकल्याण यज्ञ और विशाल...

गंगोह श्री बालाजी हनुमान जन्मोत्सव पर होने वाले भव्य कार्यक्रमों के लिए आयोजक संस्थाएं तैयारियों में जुटी हुई है। घर घर जाकर निमंत्रणपत्र बांटे जा रहे है। शुरुआत बुधवार 9 अप्रेल श्री बालाजी धाम सेवा समिति द्वारा होली चौक ईशरा में बालाजी जन्मोत्सव से होगी। जबकि श्री बालाजी संकट मोचन सेवा समिति द्वारा कंकराली सरोवर पर 12 अप्रैल को जनकल्याण यज्ञ, भंडारा और रात्रि में विशाल जागरण होगा। दस अप्रेल को धर्मध्वजा निकाली जायेगी। जिसके लिए महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता शर्मा अनीता अग्रवाल, सोनिया मित्तल, अंजू गर्ग, संगीता गोयल, बबीता शर्मा, मुकेष रोहिला, नीरा गर्ग, मेघा गोयल, संगीता गर्ग आदि के साथ घर-घर जाकर निमंत्रणपत्र बांट रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।