Modern Modular Operation Theater Launched at Saharanpur District Women s Hospital आधुनिक हुआ महिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsModern Modular Operation Theater Launched at Saharanpur District Women s Hospital

आधुनिक हुआ महिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर

Saharanpur News - सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत की गई है। यह सर्जिकल प्रक्रियाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है। इस थिएटर के माध्यम से मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 28 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
आधुनिक हुआ महिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर

सहारनपुर। जिला महिला अस्पताल में अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सीजर शुरु हो गए है। अस्पताल में होने वाली सर्जिकल प्रक्रियाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को अधिक बेहतर बनाने के लिए इसका निर्माण किया गया है। खास है कि थिएटर का निर्माण लखनऊ की स्पेशल टीम द्वारा किया गया है। अब यह सुविधा अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा और इलाज की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करेगी। मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया गया है। ऑपरेशन थिएटर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि संक्रमण की संभावना कम से कम हो और ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। सीएमएस डॉ इंद्रा सिंह ने कहा कि मॉड्यूलर ओटी होने से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और सर्जरी के दौरान होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकेगा।

इलाज का स्तर होगा ऊंचा

अस्पताल में मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण ना केवल अस्पताल की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि इससे मरीजों के इलाज का स्तर भी ऊँचा होगा। इसके साथ ही ऑपरेशन के बाद मरीजों के जल्दी स्वस्थ होने की संभावना भी बढ़ेगी, क्योंकि इन थिएटरों में संक्रमण की संभावना बहुत कम होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।