MP Imran Masood Advocates Renaming Saharanpur and Deoband Railway Stations and Improved Rail Services सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखने की मांग उठाई , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMP Imran Masood Advocates Renaming Saharanpur and Deoband Railway Stations and Improved Rail Services

सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखने की मांग उठाई

Saharanpur News - सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी और देवबंद का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब के नाम पर रखने की मांग की। उन्होंने सहारनपुर के लिए नई ट्रेनों की मांग भी की और स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 18 March 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखने की मांग उठाई

संसद में रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद इमरान मसूद ने विशेष रूप से सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण मां शाकंभरी देवी के नाम पर और देवबंद रेलवे स्टेशन का नाम मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब के नाम पर करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सहारनपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व अत्यंत व्यापक है और मां शाकंभरी देवी का इस क्षेत्र से गहरा धार्मिक संबंध है। वहीं, देवबंद की पहचान विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान ‘दारुल उलूम देवबंद के कारण होती है, जहां मौलाना हुसैन अहमद मदनी साहब ने समाज और राष्ट्रहित में अतुलनीय योगदान दिया। सांसद ने तर्क दिया कि इन नामकरणों से न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान मिलेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों की भावनाओं का भी सम्मान होगा।

---

सहारनपुर के लिए नई ट्रेनों और रेलवे विस्तार की मांग

रेल बजट पर चर्चा के दौरान सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाने, सहारनपुर से अलीगढ़ होते हुए लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने और मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल का विस्तार सहारनपुर तक करने की भी मांग की। उन्होंने राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर हाथियों के आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए ईआईडीएस (एलीफेंट इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम) योजना को लागू करने का भी आग्रह किया।

सांसद इमरान मसूद के संसदीय कार्य प्रभारी विपिन जैन ने बताया की दिन भर चली कार्यवाही में शून्यकाल के दौरान सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वर्तमान में सहारनपुर में उचित व्यवस्था न हो पाने के कारण इन मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक और मानसिक कष्ट उठाने पड़ते हैं।

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि जनपद के मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर में पहले से ही मेडिकल कॉलेज का आधारभूत ढांचा मौजूद है और थोड़े से प्रयास से यहां उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर के विकास और जनता की सुविधाओं के लिए वे हर आवश्यक कदम उठाते रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र सरकार सहारनपुर के विकास में सहयोग करेगी और इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।