Transport Department Cracks Down on Unauthorized E-Rickshaws and Autos in Ayodhya पखवारेभर में 257 ई-रिक्शा सीज और 309 का चालान , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTransport Department Cracks Down on Unauthorized E-Rickshaws and Autos in Ayodhya

पखवारेभर में 257 ई-रिक्शा सीज और 309 का चालान

Ayodhya News - अयोध्या में परिवहन विभाग ने अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पिछले पखवाड़े में 257 वाहनों को सीज और 309 वाहनों का चालान किया गया है। यह अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। लखनऊ में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 16 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
पखवारेभर में 257 ई-रिक्शा सीज और 309 का चालान

अयोध्या, संवाददाता। अनाधिकृत रूप से सड़कों पर फराटा भरने वाले ई-रिक्शा /आटो पर परिवहन विभाग ने पखवारेभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। परिवहन विभाग औय यातायात पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में अभी तक 257 वाहनों को सीज और 309 वाहनों का चालान किया गया, हालांकि अभी चेकिंग अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन व परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर जिले में ई- रिक्शा व ऑटो के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी है। मालूम हो कि लखनऊ में अयोध्या जिले की युवती के साथ हुई घटना के बाद शासन ने ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम और यातायात पुलिस ने शहरी व ग्रामीण इलाके में चेकिंग के तहत भारी संख्या में कार्रवाई की गई। मंगलवार को अभियान के 15वें दिन एआरटीओ (प्रवर्तन/प्रशासन) डॉ. आरपी सिंह, यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार व यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर के नेतृत्व में रूदौली, रौनाही व रिकाबगंज में अभियान चलाया गया। इसमें 27 वाहनों को सीज किया और 30 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग में प्रवर्तन दल के कास्टेबिल दुर्गेश सिंह व अन्य शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर शासन के निर्देश पर मंगलवार से 25 अप्रैल तक परिवहन विभाग और परिवहन निगम का सुयक्त चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसमें सवारी व मालवाहक के नियमों के उल्लघंन पर कारवाई होगी। पहले दिन एआरटीओ के साथ रोडवेज के एआरएम आदित्य प्रकाश ने नवीनमंडी के पास हाइवे पर चेकिंग की इसमें अनाधिकृत रूप से संचालित एक प्राइवेट वाहन को व्यावसायिक उपयोग करने पर सीज किया गया और तीन बसों का परमिट शर्तों के उल्लघंन पर चालान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।