शिविरार्थियों ने नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को निकाली जागरुकता रैली
Saharanpur News - देवबंद में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का समापन हुआ। छात्रों ने नशा मुक्ति, मिशन शक्ति, सड़क सुरक्षा और जल संरक्षण पर जागरूकता रैली निकाली। रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक...

देवबंद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस शिविर का सोमवार को समापन हो गया। प्रथम सत्र में छात्रों ने गांधी कालोनी में नशा मुक्ति, मिशन शक्ति, सडक़ सुरक्षा एवं जल संरक्षण पर जागरुकता रैली निकाली। रैली शिविर स्थल गांधी कालोनी से आरंभ होकर देवीकुंड मंदिर परिसर में जाकर संपन्न हुई। साथ ही नशा मुक्ति पर रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर छात्रा छाया वर्मा, खुशी, पायल, मिनाक्षी व त्रिवेणी को पुरस्कृत किया गया। बीए की छात्रा खुशी और प्रियांशु कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक घोषित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अतुल शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवकों को शिक्षा व समाज के प्रति अपनी भागीदारी में बढ़ोतरी करनी चाहिए। संचालन मिनाक्षी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।