एसआईए ने रोड टैक्स बढ़ाए जाने की निंदा
Saharanpur News - सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर एक फीसदी रोड टैक्स बढ़ाए जाने की निंदा की गई और आदेश को वापि

सहारनपुर सहारनपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा दोपहिया और चौपहिया वाहनों पर एक फीसदी रोड टैक्स बढ़ाए जाने की निंदा की गई और आदेश को वापस लेने की मांग की। अध्यक्ष शिवकुमार गौड ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा व उत्तराखंड में रोड टैक्स की दरें पहले ही उप्र से कम है। रोड टैक्स बढ़ाए जाने से एक ओर जहां खरीददारों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर खरीददार दूसरे राज्यों का रुख करेंगे। जिससे राजस्व की हानि होगी। इस अवसर पर अमर गुप्ता, संजय जैन, शरद भार्गव, सोम गोयल, रमन मक्कड़, दीपक बंसल, नितिन गुंबर, शुभम, रजत, मुकेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।