सपा युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी घोषित
Saharanpur News - सहारनपुर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और पीडीए को मजबूत करने का आह्वान किया गया। इस बैठक में नए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें ठाकुर विलास राणा...

सहारनपुर समाजवादी पार्टी की आयोजित मासिक बैठक में पीडीए वह मजबूत करने के साथ-साथ पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंच जाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सपा युवजन सभा की जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सेन, जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि संगठन को सर्वोपरि मानते हुए सभी लोग अपने-अपने कार्य मजबूती के साथ करें ताकि पार्टी को और अधिक मजबूती मिल सके। पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान एवं विधायक उमर अली खान ने भी संबोधित किया। ठाकुर विलास राणा को जिला अध्यक्ष, उदित चौधरी, धनवीर गुर्जर, रमन राणा, आजम खान ,राव.अफसार, .शुऐब गाडा,अब्दुल रकीब, पुष्पक यादव को उपाध्यक्ष, कन्हैया कुमार को जिला महासचिव शुभम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।