लापता युवक का शव मिलने से सनसनी
Saharanpur News - बेहट में लापता हुए युवक राहुल (25) का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। उसके पिता रामपाल ने तीन दिन पहले पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पहचानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

बेहट घर से लापता हुए युवक का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कारवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कबीरपुर निवासी रामपाल ने तीन दिन पूर्व कोतवाली तहरीर देकर अपने पुत्र राहुल (25) की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका बेटा घर से लापता हो गया है। तलाशने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव खुर्मपुर के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त कराई तो शव को पहचान कबीरपुर निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।