थाना समाधान दिवस में समस्याओं का निस्तारण
Saharanpur News - शनिवार को नागल में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें तहसीलदार मोनिका चौहान और थाना प्रभारी रमेश चंद सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। छह शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया और...

नागल। शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार मोनिका चौहान व थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद सिंह ने फरियादियों की शिकायते सुन अधीनस्थों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में जमीनी व पारिवारिक संबंधी छह शिकायते मिली, जिन में दो का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि अन्य शिकायतों की नायब तहसीलदार मोनिका चौहान ने राजस्व कर्मियों को शिकायतों का मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सतपाल भाटी, एसआई बीरबल सिंह, मूसा प्रधान, नईम अहमद, भूपेंद्र त्यागी, रणवीर सिंह, नैन सिंह, विजेंद्र कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।