Theft Woes at Saharanpur District Hospital Patients Vehicles Targeted जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTheft Woes at Saharanpur District Hospital Patients Vehicles Targeted

जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक

Saharanpur News - सहारनपुर जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन उनकी साइकिल और बाइक चोरी हो रही हैं। बुधवार को एक बुजुर्ग की साइकिल चोरी हो गई। पुलिस ने चोरों को पकड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 7 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक

सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल परिसर में चोरों का आतंक है। लोग बीमारी के ईलाज कराने को जिला अस्पताल पहुंचते हैं। लोग पहले ही बीमारी से परेशान होते हैं। ऐसे में उनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है, जब उनके वाहनों को चोर निशाना बना लेते हैं। कई बार जिला अस्पताल परिसर से वाहन चोरी हो चुकी हैं। बुधवार को भी एक बुजुर्ग नई साइकिल चोरी कर ली गई। जिला अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन जिला अस्पताल से बाइक और अन्य वाहन चोरी होने की शिकायतें पुलिस को मिलती है।

जिला अस्पताल में इमरजेंसी के पास चौकी भी बनी है। इसके बावजूद चोरों को हौंसले बुलंद है। बुधवार को मोहल्ला पारसपुरम निवासी सोमपाल कटारिया ओपीडी में चिकित्सक को बीमारी के चलते दिखाने आए थे। सोमपाल कटारिया ने बताया कि उन्होंने कमरा नंबर 20 के सामने साइकिल खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह चिकित्सक को दिखाकर वापस लौटे तो साईकिल गायब मिली। साइकिल की आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीडि़त ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर चोरों को पकड़कर साइकिल बरामद करने की मांग की। बता दें कि इससे पूर्व भी जिला अस्पताल परिसर से कई साइकिल और बाइक भी चोरी हो चुकी हैं। थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर सतेंद्र नागर का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। -----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।