गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ई-रिक्शा से भिड़ंत, दो महिलाएं घायल
Saharanpur News - देवबंद-बडगांव मार्ग पर गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। एक को नर्सिंग होम और दूसरी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। नाजुक हालत में एक महिला...

देवबंद देवबंद-बडगांव मार्ग पर गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई, जिसमें ई-रिक्शा में सवार दो महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें परिजनों द्वारा एक महिला को नर्सिंग होम और दूसरी को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। सीएचसी में भर्ती महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
क्षेत्र के गांव लबकरी निवासी पप्पन कुमार की पत्नी नीता मंगलवार को किसी कार्य से देवबंद आई थी। दोपहर के समय में वह ई-रिक्शा से गांव लौट रही थी। रिक्शा में उसके साथ गांव की हीना भी बैठी थी। ई-रिक्शा जब देवबंद-बडगांव मार्ग से होकर लबकरी गांव के निकट पहुंची तो तभी उसी दौरान सामने से आई गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। वहीं ई-रिक्शा में सवार हीना और नीता घायल हो गई। सूचना मिलते ही उनके परिजन घटनास्थल पहुंचे। जिन्होंने हीना को सुभाष चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में और नीता को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने नीता की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस के मुताबिक शाम के समय तक घायल पक्ष की ओर से कार्रवाई को तहरीर नहीं दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।