मारपीट में कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक घायल
Saharanpur News - दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन कंपनी के चालक सूरज पर हमलावरों ने हमला किया। सूरज ने आरोप लगाया कि उन पर जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-ग्लौज किया गया और डेढ़ लाख रुपये छीन लिए गए।...

निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस वे पर लेनदेन के मामले को लेकर कंस्ट्रक्शन के मालिक व चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित चालक ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित चालक ने हमलावरों पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से जबरदस्ती डेढ़ लाख रुपये छीनने के भी आरोप लगाए है। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक शुक्रवार सुबह एक्सप्रेस वे के 113 चैनल से एक्सप्रेस वे के रास्ते वापस बडगांव की ओर आ रहे था। आरोप है कि एक्सप्रेस वे पर ही काम करने वाले लोग चालक सूरज को रोककर जातिसूचक शब्द कहते हुए गाली-ग्लौज करने लगे और पीड़ित के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। बचाव में आए कंस्ट्रक्शन के मालिक सचिन पर उक्त लोगों ने लोहे की राड से हमला किया। सिर में राड लगने से सचिन घायल हो गया। आरोप है कि हमलावर तंमचे के बल पर सुमित मलिक से डेढ़ लाख रुपए की रकम छीनकर फरार हो गए। पीड़ित चालक सूरज जाटव ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष विनय शर्मा का कहना कि आपसी लेन-देन का मामला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।