कांग्रेसियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Saharanpur News - सहारनपुर युवा कांग्रेस ने बीडी बाजोरिया जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन डॉक्टर सुधा कुमारी ने...

सहारनपुर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बीडी बाजोरिया जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक की सुपरिटेंडेंट इंचार्ज डॉक्टर सुधा कुमारी ने किया। ब्लड बैंक की सुपरिंटेंडेंट इंचार्ज के साथ-साथ सभी पैथोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका प्रभाकर, डॉ विजयलक्ष्मी तनेजा, एवं डॉक्टर सपना सोनी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, आकिब राणा, जोनी बिरला, संदीप डाबरे, मयंक शर्मा, दीपक सैनी, मनीष गोदियाल, हिमांशु कोली, दिवेश, अमित भारतीय, सचिन शर्मा, दीपक शर्मा, ललित सैनी, विशाल, राजीव बत्रा, मुक्करम कुरैशी, अरविंद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।