संभल हिंसा में सांसद बर्क पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, घर पहुंची SIT ने पूछताछ के लिए दी नोटिस
संभल हिंसा में जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। सांसद पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। एसआईटी मंगलवार को सांसद के घर पहुंची और पूछताछ के लिए नोटिस तामिला कराया है।

संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस ने मंगलवार को सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पूछताछ करने के लिए बीएनएस 35(3) के तहत नोटिस तामील कराया है। पुलिस शहर विधायक के बेटे सुहेल इकबाल से भी जल्द पूछताछ कर सकती है।
बीते वर्ष 24 नवंबर को जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई में सांसद जियाउर्रहमान बर्क व शहर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को नामजद करते हुए 700-800 अज्ञात लोगों के खिलाफ भीड़ इकट्ठा कर हिंसा भड़काने के मामले में दरोगा दीपक राठी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
अब मंगलवार को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर एसआईटी व थाना पुलिस ने पहुंचकर बीएनएस 35(3) का नोटिस तामील कराया है। जिस समय एसआईटी व थाना पुलिस की टीम सांसद के आवास पर पहुंची, तो घर पर परिवार के सदस्य नहीं थे, ऐसे में टीम ने वहां मौजूद उनके वर्करों को नोटिस तामील कराया।
पुलिस की तरफ से सांसद को नोटिस जारी करने के बाद सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विवेचना के लिए सांसद को नोटिस जारी किया गया है। हिंसा के दौरान सांसद ने किससे क्या बात की और उनके बयान क्या थे, यह जांच का अहम हिस्सा रहेगा। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि क्या सांसद की किसी बात या बयान का हिंसा भड़काने में कोई संबंध था।
सांसद को पहला नोटिस दिया गया, इसके अलावा दो नोटिस और जारी किए जाएंगे। बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में सांसद को आरोपी बनाया गया है। हाईकोर्ट ने सांसद की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए विवेचना में सहयोग करने के आदेश दिए हैं।