डीएम के आदेश पर शिक्षामित्र पर रिपोर्ट दर्ज
Sambhal News - मढ़न के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र वरूण गुप्ता पर प्रधानाध्यापक सतवीर सिंह ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डीएम के आदेश पर प्रधानाध्यापक ने थाने में प्राथमिकी...

मढ़न l असमोली विकास खंड के गांव मढ़न के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र पर डीएम के आदेश पर प्रधानाध्यापक ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि गुमसानी निवासी सतवीर सिंह मढ़न स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। उक्त विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र वरूण गुप्ता निवासी ग्राम अहरौला माफी थाना असमोली व हाल निवासी मिलन बिहार मुरादाबाद प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज व प्रधान के साथ अभद्रता करते हैं। डीएम के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।