Bus Collision in Sambhal Over 60 Injured as Double Decker Hits Roadways Bus डबल डेकर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत, 60 से अधिक घायल , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBus Collision in Sambhal Over 60 Injured as Double Decker Hits Roadways Bus

डबल डेकर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत, 60 से अधिक घायल

Sambhal News - संभल में रविवार को एक डबल डेकर बस का अगला टायर फट गया, जिससे वह विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 60 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से 32 को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 14 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
डबल डेकर और रोडवेज बस में भीषण भिड़ंत, 60 से अधिक घायल

संभल। नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली जा रही एक डबल डेकर निजी बस का अगला टायर अचानक फट गया और वह बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रही हापुड़ डिपो की रोडवेज बस से जा भिड़ी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बसें एक-दूसरे में फंस गईं और यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण धमाके की आवाज सुनते ही दौड़ पड़े और शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकालने लगे। ट्रैक्टरों की मदद से बसों को अलग किया गया, तब जाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका। हादसे में 60 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से करीब 32 घायलों को तत्काल एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य को सिंहपुरसानी स्थित निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायलों में अधिकांश यात्री बदायूं जिले के हैं, जबकि कुछ दिल्ली, अमरोहा और संभल के रहने वाले हैं। उधर, हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारू कराया।

हापुड़ डिपो की रोडवेज बस (यूपी-14 एफटी 8067) रविवार दोपहर दिल्ली से बदायूं जा रही थी। बस को हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी निवासी चालक जावेद (पुत्र जहीर) चला रहा था। वहीं दूसरी ओर, बदायूं से दिल्ली जा रही डबल डेकर निजी बस (यूपी-15 एफटी 2605) को बदायूं निवासी अकरम चला रहा था। दोनों बसें यात्रियों से खचाखच भरी थीं। जैसे ही डबल डेकर बस संभल-हसनपुर मार्ग पर सिंहपुरसानी गांव से करीब 500 मीटर आगे बढ़ी, उसका अगला टायर फट गया। टायर फटते ही बस बेकाबू होकर सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण धमाके की आवाज सुनकर दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों बसों के शीशे तोड़कर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे में 60 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से करीब 32 को एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य को पास के निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही परिजन और घायलों के बीच चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल तौसीफ निवासी सोता (बदायूं), नीरज निवासी खरसफा थाना कैलादेवी और उमर निवासी कबूलपुरा चौकी (बदायूं) को प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही सीओ कुलदीप कुमार, एसडीएम वंदना मिश्रा और सीएमओ डॉ. तरुण पाठक जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि सभी घायलों को उपचार उपलब्ध कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद रेफर किया गया है।

हादसे में घायलों की सूची

1- निशांत शर्मा पुत्र जगदीश निवासी बहजोई, संभल

2- उमर पुत्र शरीफ निवासी बदायूं (रेफर)

3- शाहिस्ता पत्नी मुनीश निवासी अहमदाबाद गुजरात

4- फिरदौस निवासी सीलमपुर दिल्ली

5- नवी अहमद निवासी सीलमपुर दिल्ली

6- मुनवरी पत्नी मोहम्मद फारूक निवासी सीलमपुर दिल्ली

7- उजमा पुत्री मुनीश निवासी अहमदाबाद गुजरात

8- अरमान पुत्र अशरफ अली निवासी दिल्ली

9- रेशमा पत्नी शमसुद्दीन निवासी बदायूं

10- शारदा पत्नी रजनीश निवासी बदायूं

11- सूफियान पुत्र सलमान निवासी सरायतरीन संभल

12- तौसीफ पुत्र आरिफ निवासी बदायूं (रेफर)

13- रानी पत्नी नजारूल हसन निवासी बहजोई

14- निगार पुत्री अली हसन निवासी दिल्ली

15- राजकुमार पुत्र होराम निवासी भारतल सिरसी संभल

16- गुलाम पुत्र वकाउद्दीन निवासी बदायूं

17- प्रमोद पुत्र रामपाल निवासी बदायूं

18- गुड्डू पुत्र रहीश निवासी बदायूं

19- मदनलाल पुत्र कंचीलाल निवासी दिल्ली

20- राबिया पत्नी शेखावत निवासी बदायूं

21- शाहनवी पत्नी चमन निलासी बदायूं

22- शमीम जहां पत्नी कय्यूम निवासी बिलारी मुरादाबाद

23- जावेद पुत्र जहीर निवासी बाबूगढ़ छावनी हापुड़ (रोजवेज बस चालक)

24- अफजल पुत्र मुख्त्यार अहमद निवासी बदायूं

25- सतपाल गौतम पुत्र हरस्वरूप निवासी देहली संभल

26- अशफाक पुत्र शमशेर निवासी पनसुखा मिलक संभल

27- रिहान पुत्र अशफाक निवासी पनसुखा मिलक संभल

28- आयान पुत्र अशफाक निवासी पनसुखा मिलक संभल

29- आमना पत्नी शमशेर निवासी पनसुखा मिलक संभल

30- जगत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी बिसौली बदायूं

31- अकरम निवासी बदायूं (निजी बस चालक)

32- नीरज निवासी खरसपा संभल (रेफर)

33- रिहाना निवासी हसनपुर

34- नूरजहां निवासी हसनपुर

35- सुनीता शर्मा निवासी उझारी अमरोहा

36- कृष्णा शर्मा निवासी उझारी अमरोहा

37- विनोद कुमार शर्मा उझारी अमरोहा

38- सुबी निवासी बदायूं

39- सीमा निवासी मझावली संभल

40- नितिन निवासी मझावली संभल

41- अलीशान निवासी बदायूं

42- नूर हसन निवासी बदायूं

43- अमजद अली निवासी बदायूं

44- हैदर निवासी बदायूं

45-अफजल निवासी बदायूं

46-जहांआरा निवासी बदायूं

47- समां निवासी बदायूं

48- बब्लू निवासी बदायूं

49- नदीम निवासी बदायूं

50- अनीस निवासी बदायूं

51- अजनम निवासी बदायूं

52-कलसुम निवासी बदायूं

53- मुस्तकीम निवासी बदायूं

54- युसूफ निवासी बदायूं

55- तम्मना निवासी बदायूं

56- शायर अली निवासी बदायूं

57- मोनिस निवासी बदायूं

58- जुबैदा निवासी बदायूं

59- नसीम निवासी बदायूं

60- मायनूर निवासी बदायूं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।